केदारनाथ धाम पहुँची ‘डोली यात्रा’

देश में गंगोत्री-यमुनोत्री (Gangotri-Yamunotri) के कपाट खुलने के बाद, अब बारी है केदारनाथ (Kedarnath) धाम के खुलने की। इस बार बाबा केदारनाथ की पंचमुखी (Panchmukhi) चल विग्रह उत्सव डोली अपने तय कार्यक्रम से 1 दिन पूर्व ही केदारनाथ धाम पहुंच गई। ‘डोली यात्रा’ को सोमवार की रात, अपने दूसरे पड़ाव भीमबली में विश्राम करना था। किंतु प्रशासन ने भीमबली में रुकने का कार्यक्रम रद्द कर दिया, जिस कारण डोली को सीधे केदारनाथ पहुंचाने का निर्णय लिया गया। कोरोना महामारी के कारण ऐसा पहली बार हुआ है कि जब न केवल डोली यात्रा का कार्यक्रम बदला गया, बल्कि यह एक दिन पहले ही केदारनाथ धाम भी पहुंच गई। अब मंगलवार को डोली केदारनाथ धाम में ही विश्राम करेगी और बुधवार सुबह 6:10 बजे इस धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।