
दिल्ली में चल रहे लॉकडाउन (Lockdown) के बीच, दिल्ली सरकार के एक मंत्री ही इसकी धज्जियां उड़ाते नज़र आए। बताया जा रहा है कि कल शाम दिल्ली के सदर बाजार (Sadar Bazar) इलाके से एक वीडियो सामने आया था। इसमें बल्लीमारान के विधायक और दिल्ली सरकार के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन (Imran Hussain) अपने कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ियों का काफिला लेकर घूमते हुए दिखाई दिए। उनके साथ करीब 25 लोग थे। तब वहाँ के एस.एच.ओ. अशोक कुमार (Ashok Kumar) ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि आप लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। आप दिल्ली सरकार के मंत्री हैं और इस तरह का काम कर रहे हैं। इस पर मंत्री आग-बबूला हो गए। इमरान हुसैन के इलाके में आने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग वहाँ पहुंच गए। हालांकि, मंत्री ने दावा किया है कि वे तो बस अपना काम कर रहे थे।