सीमा नंदा ने किया पद छोड़ने का ऐलान!

भारतीय मूल की अमेरिकी वकील सीमा नंदा (Seema Nanda) ने अमेरिका के मुख्य विपक्षी दल ‘डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party)’ की राष्ट्रीय समिति के सीईओ का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। सीमा नंदा की इस पद पर नियुक्ति जून 2018 में हुई थी और इस पर नियुक्त होने वाली वह भारतीय मूल की प्रथम अमेरिकी हैं। हालांकि, 48 वर्षीय नंदा ने यह पद छोड़ने का कोई कारण नही बताया है। नवंबर 2020 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी में होने वाले इस परिवर्तन को अहम माना जा रहा है।