पूरे विश्व में कोरोना से 2 लाख से ज्यादा मौतें

पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Corona Virus) तेजी से फैल रहा है। अब पूरी दुनिया में मौत का आंकड़ा 2 लाख के ऊपर पहुंच गया है। इस महामारी से 28 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 8 लाख  के करीब लोग ठीक हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, पूरी दुनिया में अमेरिका (America) कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। वहाँ मरने वालों की संख्या 50 हजार के पार हो गई है। अमेरिका में अब तक कुल 9 लाख 30 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें से 90 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।