उत्तर प्रदेश में 7 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी को रोकने लिए देश भर में पिछले एक महीने से लॉकडाउन (Lockdown) लगा हुआ है, जो 3 मई तक चलेगा। इस बीच, उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जिले में तैनात पुलिसकर्मी, अब खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। शनिवार को बीएचयू से 95 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें कुल 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 7 लोग पुलिसकर्मी हैं। इनमें 1 उप निरीक्षक, 3 हेड कांस्टेबल तथा 3 कांस्टेबल शामिल हैं। ये सभी सिगरा थाने की नगर निगम चौकी पर तैनात थे।