
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले में सुरक्षाकर्मियों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिले में दो से तीन आतंकी छुपे हुए हैं। जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई। सुरक्षाकर्मियों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर कर गोलीबारी करनी शुरू की। दोनों तरफ से गोलीबारी में तीन आतंकी ढेर हो गए। मरने वाले तीन आतंकियों में से एक, प्रमुख आतंकी का सहयोगी बताया जा रहा है। जबकि दो अन्य की अभी पहचान नहीं हो पाई है।