उत्तर प्रदेश में एक ही घर से मिले 5 शव

आज उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाली  घटना सामने आई है। एटा जिले के कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक घर से पांच लोगों के शव बरामद किए गए हैं। इससे आस-पास के इलाकों में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दो बच्चों, दो महिलाओं और एक पुरुष का शव बंद मकान से मिला है। पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक (Forensic) और डॉग स्क्वायड़ (Dog squid) टीमें भी मौके पर पहुँच गई हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। अभी तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।