
आज पंचायती राज दिवस (Panchayati Raj Diwas) है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश की ग्राम पंचायतों के प्रमुखों (Heads of Gram Panchayats) को संबोधित कर रहे हैं। कोरोना वायरस से सुरक्षा के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए यह संबोधन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आज कई प्रमुख योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा वे ग्राम पंचायतों के प्रमुखों के साथ कोरोना वायरस के संकट को दूर करने के उपायों पर भी पर बात करेंगे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री कई बार देश को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर चुके हैं।