
आज दोपहर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) टीम ने निजामुद्दीन मरकज़ (Nizamuddin Markaz) के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद (Maulana Mohammad Saad) कंधालवी के शामली (Shamli) स्थित फार्म हाउस (Farm House) पर छापेमारी की। क्राइम ब्रांच की टीम ने कोरोना से सुरक्षा के लिहाज से पीपीई किट पहन रखी थी। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने भी दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम का सहयोग किया। कई घंटे तक फार्म हाउस का चप्पा-चप्पा छानते हुए, वहां मौजूद मौलाना साद के परिजनों तथा कर्मचारियों से भी क्राइम ब्रांच की टीम ने लंबी पूछताछ की। पूरी तरह से छानबीन के बाद टीम वापस दिल्ली लौट गई है। उत्तर प्रदेश में तब्लीगी जमातियों के कारण कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। यहाँ अब तक मिले 1,473 पॉजिटिव मामलों में से 1,004 जमातियों के हैं। कई जमाती अभी भी जांच के लिए सामने नहीं आ रहे हैं। बीते दिनों आजमगढ़-कानपुर (Azamgarh-Kanpur) में पुलिस और जौनपुर (Jaunpur) में डी.एम. ने जमातियों पर ईनाम भी घोषित किया था। फिलहाल, पुलिस को मौलाना साद (Maulana saad) की अब तक तलाश है।