
कोरोना के मामलों (Corona cases) की संख्या देश में अब 21 हजार के पार हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 21,393 हो गई है तथा 681 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4,258 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।देश में नंबर एक पर महाराष्ट्र (Maharashtra No.1) है, जहाँ अब तक 5,652 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 269 लोगों की मौत हुई है, जबकि 789 लोग ठीक हो चुके हैं। दूसरा नंबर गुजरात (Gujrat No.2) का है। यहां अब तक 2,407 मामले आ चुके हैं तथा 103 लोगों की मौत हो गई है।