अलीगढ़ में पुलिस पर हमला

आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh of U.P.) में पुलिस पर हमला (Attack on Police) करने की खबर आई है। अलीगढ़ में लॉकडाउन (Lockdown) के कारण सुबह 6 से 10 बजे तक ही बाजार खुलता है। आज समय समाप्त होने पर पुलिस बाजार बंद कराने गई थी। इसी दौरान पुलिस और ठेले वालों के बीच कहासुनी हो गई और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।