
आज उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) में पुलिस ने जमातियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई (Big action against Jamatis) की है। प्राप्त खबरों के अनुसार पुलिस ने प्रयागराज (Prayagraj) में छिपे हुए जमातियों और उन्हें छिपाने वाले एक प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, अब हर जिले में छिपे हुए जमातियों की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्हें ढूँढ-ढूँढकर क्वारनटीन (Quarantine) के लिए भेजा जा रहा है। पकड़े गए प्रोफेसर का नाम शाहिद है, जिसका संबंध इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Professor of Allahabad University) से है। प्रोफेसर शाहिद पर जमातियों को चोरी-छिपे शहर में छिपाने और महामारी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कुल 16 विदेशी जमातियों सहित 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन विदेशियों पर भी फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामले दर्ज किया गया है। सरकार काफी दिनों से बार-बार दिल्ली के मरकस से लौटे तबलीगी जमातियों से अपील कर रही थी कि वे छिपे नहीं और बाहर आकर अपने आपको क्वारनटीन करवाएं।