दिल्ली में रैपिड टेस्टिंग शुरू

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके लिए दिल्ली सरकार आज से रैपिड टेस्टिंग (Rapid Testing) शुरू करने जा रही है। इसके बाद कोरोना के संभावित मामलों की जाँच कर के शीघ्र ही परिणाम (Fast Results) ज्ञात किए जा सकेंगे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Miniser of Delhi Satyendra Jain) ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले दिल्ली के सभी हॉटस्पॉट इलाकों (Hotspot areas) में रैपिड टेस्टिंग शुरू की जाएगी। इस समय दिल्ली में करीब 80 इलाकों को संवेदनशील घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन दिनों कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जहाँ कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले, लेकिन फिर भी उनके टेस्ट पॉजिटिव निकले। अब रैपिड टेस्टिंग से ऐसे पॉजिटिव मामलों की तीन स्तर पर जांच (Three stage testing) की जा सकेगी।