एम्स के डॉक्टर ने की आत्महत्या की कोशिश

दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) में आत्महत्या के प्रयास का एक मामला सामने आया है। खबर आई है कि शुक्रवार को एम्स एक वरिष्ठ डॉक्टर (Senior Doctor) ने खुदकुशी करने की कोशिश की। इस डॉक्टर ने अपने ही विभाग के एक साथी पर जातिगत उत्पीड़न का कथित आरोप लगाया था। अस्पताल के अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर ने पहले एम्स प्रशासन (AIIMS Administration) से इस बात की शिकायत भी की थी। शुक्रवार शाम उन्होंने कथित रूप से दवा की ओवरडोज (Overdose) लेकर खुदकुशी करने की कोशिश की। उन्हें एम्स के आईसीयू में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इस घटना के बाद एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (RDA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) को पत्र लिख कर कार्रवाई की माँग की है। पत्र में गंभीर उत्पीड़न की शिकायत की गई है।