महाराष्ट्र के पालघर में 3 को भीड़ ने मार डाला

महाराष्ट्र के पालघर (Palghar of Maharashtra) सेे एक बडी खबर सामने आई है। शुक्रवार को यहाँ पर दो साधुओं और उनके ड्राइवर (Two saints and their driver) सहित 3 लोगों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये दोनों साधु अपनी कार से एक गांव में पहुंचे। ये लोग मुख्य सड़क के बजाए ग्रामीण रास्ते से जा रहे थे। वहां लॉकडाउन (Lockdown) के कारण लोग खुद पहरेदारी कर रहे थे। इस इलाके में पहले से ही चोर, डाकुओं के घूमने की अफवाह फैली हुई थी। इस वजह से, शक के आधार पर (On the basis of doubt) वहाँ मौजूद करीब 200 लोगों की भीड़ ने पहले उनकी गाड़ी पर पथराव किया, फिर गाड़ी से खींचकर उनकी पिटाई कर दी, जिससे इन तीनों की मौत हो गई। महाराष्ट्र सरकार ने जाँच के आदेश दे दिए हैं। बीजेपी ने इस घटना का कड़ा विरोध (BJP protests) किया है।