दिल्ली में लॉकडाउन में कोई ढील नहीं

लॉकडाउन (Lockdown) के बाद भी देशभर में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच, आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में अभी लॉकडाउन में कोई ढील (No relaxation in Lockdown) नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो-ढाई महीनों में विदेशों से जितने भी लोग आए, उनमें से सबसे ज्यादा दिल्ली में ही आए क्योंकि यह देश की राजधानी है, इसलिए सबसे ज्यादा मार दिल्ली को बर्दाश्त करनी पड़ी। मरकज के कारण जो कुछ भी हुआ, उसकी मार भी दिल्ली को ही बर्दाश्त करनी पड़ी। केजरीवाल ने कहा कि अगर ढिलाई दी गई और स्थिति खराब हुई, तो हम कभी भी खुद को माफ नहीं कर पाएंगे, इसलिए हमने यह फैसला किया है। दिल्लीवालों की जिंदगी को ध्यान में रखते हुए, फिलहाल लॉकडाउन की शर्तों में कोई ढील नहीं दी जाएगी। एक हफ्ते बाद दोबारा स्थिति पर विचार किया जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली में 186 लोग ऐसे मिले हैं जिनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं ना खांसी ना बुखार यह भी एक वजह हो सकती है दिल्ली में लॉकडाउन में ढील ना दी जाए।