अब बढ़ेगी कोरोना की जाँच

अब भारत में कोरोना वायरस की जाँच (Testing of Corona Virus) में तेजी आने की संभावना है। देश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस के कारण जाँच में देरी हो रही थी। इसकी सबसे बड़ी वजह थी देश में टेस्टिंग किट (Testing Kit) का अभाव। इसके लिए चीन से इन्हें मंगवाने का आदेश दिया गया था। काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कल ये टेस्टिंग किट भारत में पहुँच गईं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि करीब 5 लाख रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट (Rapid Anti-body Test Kit) भारत पहुंच गई हैं। इससे अब देश में जाँच की रफ्तार तेजी से बढ़ेगी।