
दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना वायरस (Corona Virus) के बीच एक और लापरवाही का मामला सामने आया है। दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) में एक पिज्जा डिलिवरी करने वाला व्यक्ति (Pizza Delivery Boy) कोरोना वायरस से ग्रस्त पाया गया है। यह व्यक्ति कई लोगों के घर पिज्जा देने गया था। जाँच करने के बाद मालवीय नगर और हौज खास (Malviya Nagar and Hauz Khas) के 72 लोगों को होम क्वारनटीन (Home Quarantine) कर दिया गया है। इस व्यक्ति के साथ पिज्जा डिलिवरी करने वाले 17 लोगों को भी क्वारनटीन किया गया है। खबरों के अनुसार, पता चला है कि यह व्यक्ति मार्च महीने के अंत तक काम पर था और पिछले सप्ताह ही इसकी जाँच में कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। वह पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल में गया था। लगता है कि वहीं से उसे यह संक्रमण हुआ।