भारत में कोरोना का आंकड़ा 10 हजार पार

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus)से संक्रमित मरीजों (Infected patients) की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार चली गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आज सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस महामारी (Epidemic) के मामले 10,363 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 1,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस बीमारी से 1,035 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में मरीजों की संख्या 2,334, दिल्ली (Delhi) में 1,510 और तमिलनाडु (Tamil Nadu) में बढ़कर 1,173 हो गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।