गर्मी में भारत को मिल सकती है राहत

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने इस समय पूरे विश्व में कोहराम मचा रखा है। अभी तक की गई शोध के अनुसार जो नतीजा सामने आया है, उससे भारत को थोड़ी राहत (Some Relief to India) जरूर मिल सकती है। यह पाया गया है कि ठंडे देशों की तुलना में गर्म देशों में (Less Corona in Hot Countries as compare to Cold Countries) कोरोना वायरस का प्रकोप अपेक्षाकृत कम होता है। यूरोप और अमेरिका जैसे ठंडे देशों की तुलना में अफ्रीकी और एशियाई जैसे गर्म देशों में कोरोना का असर कम नजर आ रहा है। मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) के वैज्ञानिकों ने भी अपने शुरुआती विश्लेषण में कहा है कि गर्म देशोंमें कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी नजर आ रही है। साथ ही यह भी बताया गया है कि मॉनसून आते ही भारत समेत एशिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम हो सकता है।