अमेरिका में कोरोना से 24 घंटों में 2,000 से ज्यादा की मौत

कोरोना वायरस (Corona Virus) इस वक्त पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूटा है। पूरी दुनिया में संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दुनिया-भर में 17 लाख के करीब लोग संक्रमित (Infected) हैं। इसके अलावा मरने वालों की संख्या 1 लाख से उपर चली गई है। अब तक कुल 1,02,693 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका (America) में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में वहाँ 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हो गई है तथा 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं।