
आज ‘गुड फ्राइडे’ (Good Friday) है, जिसे पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। प्रभु ईसा मसीह (Jesus Christ) ने शुक्रवार के दिन ही धर्म की खातिर, अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान किया था, इसलिए उनकी याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है। इस दिन का ईसाई धर्म में बहुत ही बहुत खास महत्व है। इस दिन को ‘शोक दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है। गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं। इसी दिन प्रभु ईसा मसीह को तमाम शारीरक यातनाएं जैसे, कोड़े-चाबुक बरसाने और कांटों का ताज पहनाने के बाद कीलों से ठोकते हुए सूली पर लटका (Crucified) दिया गया था।