
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने कोरोना (Corona) महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई को लंबा बताया था और कहा था कि इसे बिना रुके, बिना थके जीतना है। इसके लिेेए काफी तैयारियाँ (Preparation) की जा रही हैं। डॉक्टरों और दूसरे मेडिकल स्टाफ के लिए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट यानी PPE और N95 मास्क की बेहद जरुरत है। इसके लिए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) ने बताया है कि 112.76 लाख N95 मास्क और 157.32 लाख PPE किट्स के ऑर्डर दे दिए गए हैं। इनमें से 80 लाख PPE किट्स के साथ अलग से मास्क भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे मास्कों की संख्या और बढ़ जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया है कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में किट्स और मास्क उपलब्ध हैं और हर हफ्ते 10 लाख पीपीई किट्स और तैयार की जा रही हैं।