देश में एक साथ लॉकडाउन खत्म होना मुश्किल

देश में लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होने में अब सिर्फ 7 दिन ही बचे हैं। यह 14 अप्रैल को खत्म होगा। सरकार के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इसे आगे बढ़ाया जाए कि नहीं। जैसे-जैसे देश में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता जा रहा है, उसको देखते हुए यह लॉकडाउन खत्म होना मुश्किल ही लग रहा है। प्राप्त खबरों के अनुसार यह लग रहा है कि मोदी सरकार (Modi Govt) इसे एक साथ नहीं हटाएगी। इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग चरणों (Different steps in different areas) में हटाया जा सकता है। इससे साफ है कि 14 अप्रैल के बाद पूरे देश में एक साथ लॉकडाउन खत्म नहीं हो सकता। हालाँकि सरकार ने अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है, इस पर विचार चल रहा है।