रबूपुरा। गत 4 जून को मणिपुर के चंदेल में शहीद हुए मुरादगढी के सैनिक जगवीर सिंह के परिजनों को जिलाधिकारी गौतम बुद्व नगर एनपी सिंह द्वारा घोषित आर्थिक सहायता के लिए अपने निजी वेतन से इक्यावन हजार रूपये का चैक दिया गया। चैक बुद्ववार को जेवर के नायब तहसीलदार हीरा लाल सैनी द्वारा शहीद की पत्नी मंजू देवी को सौंपा गया। जानकारी देते हुए नायब ने बताय कि सैनिक के अंतिम संस्कार में पहुंचे जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से परिजनों को बीस लाख रूपये की धनराशि देने का वादा करते हुए अपने निजी वेतन से 15 दिन का वेतन देने की घोषणा की थी।