
हल्दीराम भुजियावाला के मालिक (Haldiram Bhujiawala Owner) महेश अग्रवाल का निधन (Mahesh Aggarwal died) हो गया है। अपने नमकीन और मिठाई के लिए देश-विदेश में मशहूर इस कंपनी के मालिक का निधन शुक्रवार देर रात सिंगापुर (Singapore) में हुआ। महेश अग्रवाल 57 साल के थे। वे काफी लंबे समय से बीमार थे तथा सिंगापुर में उनके लिवर का इलाज चल रहा था। उनका परिवार इस समय सिंगापुर में ही है। विमान सेवाएँ न चलने के कारण वे भारत नहीं आ पा रहे हैं।