सुरक्षाबलों ने किए 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकवाद फिर से पैर पसारने लगा है। अभी तक घाटी में पिछले 24 घंटों में भारतीय सेना ने 9 आतंकियों (Terrorists) को मार गिराया है। कल भी, दक्षिण कश्मीर के बटपुरा में 4 आतंकियों को मारा गया था। आज सुबह, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले में, आतंकियों का एक दल, नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ करने की कोशिश में था। सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर हो गए। इसमें सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। साथ ही, दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है। वहीं पूरे इलाके में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अभी भी इस इलाके में और आतंकी हो सकते हैं।