
भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ताजा जानकारी के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर 77 तक पहुंच गई है, जबकि संक्रमितों की संख्या भी 3000 के पार हो गई है। 267 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर इस भयंकर बीमारी से लड़ने की एकजुटता दिखाने के लिए, आज रात 9 बजे पूरे भारत में 9 मिनट तक दीप आदि जलाकर रोशनी की जाएगी। इस दौरान लोग अपने घर की लाईटें बंद रखेंगे।