9 मिनट तक लाइट बंद करने से ब्लैकआउट का खतरा

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद करने (Swith-off the lights) का आह्वान किया था। इस दौरान लोगों से दीये, मोमबत्ती, टॉर्च तथा मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की गई है। जहाँ एक ओर सारा देश इसका स्वागत कर रहा है, तो दूसरी ओर इससे पावर ग्रिड (Power Grid) के बैठ जाने और ब्लैक-आउट (Black-out) होने का खतरा सिर पर मंडराने लगा है। इस खतरे को देखते हुए पावर ग्रिड की सुरक्षा से जुड़े पेशेवरों को अलर्ट कर दिया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार 9 मिनट तक लाइट बंद होने के कारण बिजली की मांग में 15000 मेगावाट की कमी आ सकती है, जो इसकी फ्रीक्वेंसी को प्रभावित करके हाईवोल्टेज की समस्या उत्पन्न कर सकती है।