भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) अब तेजी से फैल रहा है। यह देश के कई राज्यों में फैल चुका है। अब तक 2,900 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित (Infected) पाए गए हैं, जबकि 71 की मौत हो गई है। इनमें से 194 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 478 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं। कोरोना का प्रकोप महाराष्ट्र (Maharashtra) में सबसे ज्यादा है। अब तक यहाँ 490 मामले सामने आए हैं और 26 लोगों की जान गई है।