मध्य प्रदेश सरकार का संकट टला

आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा में एक नया घटनाक्रम हुआ। आज सदन में प्रदेश की कमलनाथ सरकार को बहुमत परीक्षण (Floor Test) की अग्नि-परीक्षा का सामना करना था। लेकिन, विधानसभा की कार्यवाही को अब 26 मार्च तक के लिए स्थगित (Postpone upto 26th March) कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक यह स्थगन देश में फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण किया गया है। इससे मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamalnath) ने थोड़ी राहत की सांस ली है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद 22 विधायकों ने भी बगावत कर दी है। वे कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने भी अपना अभिभाषण देते हुए कहा कि सभी विधायक नियमों का सख्ती से पालन करें। वहीं दूसरी तरफ खबर आई है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से शिवराज सिंह चौहान ने सर्वोच्च अदालत (Supreme Court) में इसके खिलाफ याचिका दायर कर दी है।