
राजधानी दिल्ली के सिविल लाइन (Civil Lines of Delhi) इलाके में दो सगे भाइयों (Two Real Brothers) ने आपस में एक-दूसरे को गोली मार दी (Shoot each other)। गोली लगने से दोनों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक रविवार रात करीब 12 बजे तनुज नागर का अपने भाई राहुल नागर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद गुस्से में तनुज ने बंदूक से अपने भाई राहुल को गोली मार दी। इसके जवाब में राहुल ने भी तनुज पर गोली चला दी। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। खबरों के मुताबिक, इन दोनों भाइयों में प्रॉपर्टी को लेकर यह विवाद हुआ था। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, फिर बात मार-पीट तक जा पहुँची। अंत में दोनों ने एक-दूसरे को मार दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।