
कोरोना वायरस (Corona Virus) अब लगभग पूरे विश्व को अपने पंजे में जकड़ता जा रहा है। चीन, अमेरिका, इटली, ईरान, स्पेन (China, America, Italy, Iran, Spain) जैसे बड़े-बड़े देशों की हालत खराब हो गई है। अभी तक पूरी दुनिया में 6,515 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 1,69,524 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13,000 नए मामले आए हैं। कोरोना का सफर चीन से शुरु हुआ था जहाँ 3,213 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन के बाद यह सबसे ज्यादा इटली में फैला। वहां अभी तक 1,809 लोगों की मौत हो चुकी है और 24,747 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। कल एक दिन में ही 368 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद बारी आती है ईरान की, जहाँ 724 लोगों की मौत हो गई है तथा 14 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। इसके बाद स्पेन में 292 लोगों की मौत हो चुकी है तथा 7000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में भी 68 लोग की मौत हो चुकी है तथा 3 हजार से ज्यादा लोगों में संक्रमण पाया गया है। ईरान के उप राष्ट्रपति, स्पेन के प्रधानमंत्री की पत्नी बेगोना गोमेज, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी और ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री समेत कई बड़े दिग्गज सभी इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित पाई गए हैं।