
बिल गेट्स (Bill Gates) वो नाम है जो दुनिया के सबसे अमीर लोगों (Richest People of The World) की सूची में नंबर 1 पर काफी लंबे समय तक रहा। गेट्स विश्व की जानी-मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक (Co-Founder of Microsoft) हैं। शुक्रवार को बिल गेट्स ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा (Resigned from the Board of Directors) देने की घोषणा कर सबको चौंका दिया। हालांकि, वे कंपनी के सीईओ सत्या नडेला (CEO Satya Nadela) के साथ तकनीकी सलाहकार के तौर पर लगातार जुड़े रहेंगे। इसके अलावा वे अब लोगों की भलाई के लिए सामाजिक कार्यों में अपना ज्यादा से ज्यादा समय देंगे। उनकी इच्छा है कि वे वैश्विक स्वास्थय और शिक्षा (Global Health and Education) पर अपना ज्यादा ध्यान दें। गेट्स अब 64 वर्ष के हो गए हैं। उन्होंने बहुत समय पहले ही कंपनी के दैनिक कार्यों में हिस्सा लेना छोड़ दिया था। वे सन् 2000 में ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के पद से हट गए थे। उनके बाद कंपनी की बागड़ोर स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) ने संभाली। इसके बाद 2014 में सत्या नडेला को कंपनी का सीईओ बनाया गया। तब गेट्स ने चेयरमैन का पद भी त्याग दिया था। बता दें कि गेट्स ने मात्र 13 वर्ष की आयु से ही काम करना शुरू कर दिया था।