
कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लगभग पूरे विश्व में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओं (Cricket Tournaments) को रोक दिया गया है। भारत में साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) की टीम क्रिकेट श्रंखला खेलने आई थी। इसका पहला मैच गुरुवार को बारिश के कारण धुल गया था। इस बीच भारत में फैलते कोरोना के कारण इस श्रंखला को रद्द कर दिया गया है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) के बीच चैपल-हैडली वनडे सीरीज के बाकी दो मैच भी आज रद्द कर दिए गए हैं। इसी तरह श्रीलंका में इंग्लैंड (Sri Lanka vs England) के साथ होने वाले मैचों को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं बांग्लादेश में होने वाले विश्व एकादश और एशिया एकादश के मैच भी अब नहीं होंगे।