नकली क्रेडिट कार्ड का कथित तौर पर इस्तेमाल करते हुए 28 लाख रुपये से अधिक कीमत के 45 स्मार्टफोन खरीदने की कोशिश करने को लेकर बहरीन में एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए चार पेशेवर भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है।
खबर के मुताबिक हाई क्रिमिनल कोर्ट में जजों को एक जासूस ने सबूत पेश कर कहा कि आरोपी पेशेवर हैं, जिन्होंने ऑनलाइन नकली क्रेडिट कार्ड का कथित तौर पर इस्तेमाल करते हुए उपकरण खरीदे।
जासूस ने अभियोजकों को बताया कि हमें इस बारे में पूर्व सूचना मिली थी। इसलिए हमने स्टिंग ऑपरेशन किया और उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। उनके पास से 18 नकली क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए हैं। अब इस मामले की सुनवाई 11 मई को होनी है।