फैलता ही जा रहा है कोरोना

कोरोना वायरस (Corona Virus) अब दुनिया के 127 देशों में फैल चुका है। कोरोना का कहर चीन (China) में तो पहले से कम हो रहा है, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। चीन के बाद इटली और ईरान (Italy and Iran) में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। चीन में कल 24 घंटों में सिर्फ 8 लोगों की मौत ही हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक दुनिया-भर में कल 24 घंटों में कोरोना से 321 लोगों की मौत हुई है। कुल मिलाकर अब तक दुनिया में 4,900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1,34,500 पार कर गई है। इटली में स्थिति अब खतरनाक रूप ले चुकी है। वहाँ कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,000 पार कर गई है। इटली में 24 घंटे में इस बीमारी से 189 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के प्रकोप से दुनिया-भर में आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी नहीं बच पा रहे हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी भी इस जानलेवा बीमारी से संक्रमित पाई गई हैं।