कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। इससे पहले विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) भी कोरोना को महामारी घोषित कर चुका है। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सिनेमाघरों (All Cinema Halls of Delhi Closed) को 31 मार्च तक बंद करने का भी ऐलान कर दिया है। इसके अलावा जिन स्कूलों और कॉलेजों (School and Colleges) की परीक्षाएँ खत्म हो गई हैं, उनको भी 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दे दिया गया है। इस फैसले से फिल्म उद्योग को भी काफी नुकसान होगा। इसी महीने ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ तथा ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्में रिलीज होनी थीं।