भारत में कोरोना अन्य शहरों में फैला

खबरों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों की संख्या अब 73 तक पहुँच गई है। लखनऊ (Lucknow) में कोरोना का पहला मामला मिला है। एक महिला कनाडा (Canada) से लखनऊ अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए आई थी। जब उसकी जाँच की गई तो उसमें कोरोना के लक्षण मिले। इसके कारण लखनऊ में इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) का दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया है। दूसरी तरफ पटना (Patna) के दो अस्पतालों में कोरोना के दो-दो संदिग्ध मरीज भर्ती किए गए  हैं। पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती एक व्यक्ति औरंगाबाद और दूसरा समस्तीपुर का है, जबकि एनएमसीएच (NMCH) में भर्ती एक महिला राजस्थान से लौट कर आई है और एक युवक दिल्ली से आया है। वहीं, आज राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस पर उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली सचिवालय में एक बैठक करेंगे।