पीएफआई अध्यक्ष और सचिव गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा मामलों की जाँच कर पुलिस की स्पेशल सेल ने ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (PFI) के अध्यक्ष मोहम्मद परवेज अहमद (President Mohammad Pervez Ahmed) और सचिव इलियास (Secretary Ilias) को हिरासत में ले लिया है। दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। साथ ही दिल्ली में पीएफआई के द्वारा होने वाली फंडिंग (PFI Funding) और सीएए-एनआरसी के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों की फंडिंग (CAA-NRC Funding) की जानकारी जुटाई जा रही है। खबरों के मुताबिक इससे पहले भी ईडी (E.D.) ने धन शोधन (Money Laundering) मामले में मोहम्मद परवेज अहमद से पूछताछ की थी। तब उसने इनकार कर दिया था कि पीएफआई और सीएए विरोधियों के बीच कोई संबंध है। ईडी के पास यह दिखाने के लिए सबूत हैं कि पीएफआई और रिहैब फाउंडेशन ऑफ इंडिया (Rehab Foundation of India) से जुड़े अलग-अलग बैंक खातों में ₹120 करोड़ से अधिक की रकम अलग-अलग समय पर जमा हुई और जब सीएए के विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए, तो बैंकों से बहुत सारा धन निकाला भी गया। इन दोनों कड़ियों को जोड़कर देखा जा रहा है।