‘टॉम हैंक्स’ भी कोरोना की चपेट में

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने अब कलाकारों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। हॉलीवुड़ के मशहूर अभिनेता टॉम हैंक्स (Hollywood Actor Tom Hanks) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (Rita Wilson) दोनों कोरोना से ग्रस्त हो गए हैं। 63 वर्षीय टॉम ने कास्टअवे (Cast Away), कैप्टन फिलिप्स (Captain Phillips), फॉरेस्ट गम्प (Forest Gump) और द पोस्ट (The Post) जैसी फिल्मों में अभिनय से अपनी अलग पहचान बनाई है। बीते दिनों टॉम आस्ट्रेलिया (Australia) में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी वहाँ गई थीं। जब वे वहाँ से लौट रहे थे तो उन्हें सर्दी, थकान और त्वचा संबंधी दिक्कतें होने लगीं। जब उन दोनों की जाँच की गई तो उनमें कोरोना वायरस पाया गया। बता दें कि बॉलीवुड़ अभिनेता आमिर खान (Bollywood Actor Aamir Khan) की आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chadha) टॉम की फिल्म फॉरेस्ट गम्प का ही हिंदी रीमेक है।