
आज पाकिस्तान वायुसेना (Pakistan Air Force) का सबसे हाईटैक लड़ाकू विमान (Fighter Plane) F-16 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबरों के अनुसार 23 मार्च की परेड की तैयारी के लिए अभ्यास (Rehearsal) कर रहा यह विमान इस्लामाबाद (Islamabad) के शकरपेरियन के पास गिर गया। इसमें विंग कमांडर नौमान अकरम की मौत हो गई। बचाव दल दुर्घटना स्थल पर पहुँच गया है। इस हादसे की जाँच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी (Board of Inquiry) का गठन किया गया है। पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमान अमेरिका की तरफ से मिला है। पिछले साल यह विमान काफी चर्चाओं में रहा था, जब भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 के जरिए इस हाईटैक विमान F-16 को मार गिराया था।