ज्योतिरादित्य सिंधिया थामेंगे भाजपा !

कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कल होली के दिन कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा (Resigned from Congress) दे दिया। उनके साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी अपना पद छोड़ दिया है। इसके बाद से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कमलनाथ सरकार (Kamalnath Govt.) खतरे में आ गई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इससे कमलनाथ सरकार अब अल्पमत में आ सकती है। देखना होगा कि वह अपनी सरकार बचा पाते हैं कि नहीं। कांग्रेस के दिवंगत नेता माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) के पुत्र और सिंधिया परिवार के उत्तराधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे कर एक बड़ी हलचल पैदा कर दी है। उनकी दादी राजमाता विजया राजे सिंधिया (Vijaya Raje Scindia) भी भाजपा की एक बड़ी नेता थीं। वहीं उनकी भुआ वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhra Raje Scindia) भी भाजपा की ओर से राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं।