ताहिर हुसैन का भाई भी गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा में पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उससे हुई पूछताछ के आधार पर आज उसके भाई शाह आलम (Brother Shah Alam) को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उस पर चांदबाग (Chand Bagh) हिंसा में शामिल होने का आरोप है। दिल्ली हिंसा से जुड़े तीन मामलों में कई दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी। इसके अलावा त्रिलोकपुरी (Trilok puri) इलाके से दानिश (Danish) नामक एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, दानिश पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का दिल्ली इंचार्ज है। उस पर लोगों को सीएए विरोधी आंदोलन के दौरान भड़काने और हिंसा फैलाने का ओरोप है।