भारत को हरा, ऑस्ट्रेलिया चैम्पियन

कल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (Melbourne of Australia) में अंतर्राष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप (International Women T20 Cricket World Cup Final) का फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 184 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम  के ऊपरी क्रम के 5 बल्लेबाजों ने सिर्फ 19 रन बनाए। यही हार का मुख्य कारण बना। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ द मैच तथा बेथ मूनी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिला। ऑस्ट्रेलिया अब तक 5 बार टी-20 विश्व कप जीत चुकी है।