भारत में कोरोना के बढ़ते मामले

आज भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के 4 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब देश मे कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 43 हो गई है। केरल (Kerala) में एक 3 साल का बच्चा (3 years old Child) इससे संक्रमित हो गया। यह बच्चा अपने परिवार सहित 7 मार्च को इटली (Italy) सै लौटा था। पूरे परिवार को केरल के कोच्चि स्थित एर्नाकुलम मेडिकल कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में रखा गया है। परिवार के बाकी लोग ठीक हैं, सिर्फ इस बच्चे में ही कोरोना के लक्षण मिले हैं।  इससे पहले कल रविवार को भी केरल में 5 मरीज मिले थे। इन 5 लोगों में से 3 इटली से वापिस आए थे। इनके संपर्क में आने से 2 और लोग संक्रमित हो गए। इसके अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश और जम्मू में भी एक-एक मामले सामने आए हैं।