![modi ji](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/03/modi-ji-696x464.jpg)
दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक यह 90 देशों में अपने पैर पसार चुका है। इससे 1 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,400 से ज्यादा की मौत चुकी है। भारत में भी कोरोना के 31 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Central Health Minister) डॉ. हर्षवर्धन (Dr. Harshvardhan) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री कोरोना की ताजा स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों का जायजा लेंगे। खबरों के मुताबिक अभी तक लगभग 29,000 लोगों की जाँच की गई है तथा उन पर निगरानी रखी जा रही है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जो दुकानदार मास्क (Mask) की ज्यादा कीमत वसूलेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।