
कोरोना के कीटाणु (Corona Virus) तापमान पर निर्भर (Depends on Temperature) रहते हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान के 38 डिग्री सेल्सियस पार करने और हवा में 95 फीसदी नमी होने पर कोरोना के कीटाणुओं की क्षमता खत्म होने लगती है। इसका खतरा बंद घरों के अंदर ज्यादा होता है। कोरोना के कीटाणु लगातार कई दिनों तक ठंडे तापमान में समतल सतह पर रह सकते हैं। यह समस्या एयरकंडीशनर चलाने पर बढ़ सकती है। खबरों के मुताबिक यह दावा भी किया जा रहा है कि गर्मियों का मौसम आते ही कोरोना खत्म हो जाएगा क्योंकि यह गर्म तापमान में नहीं रह सकता। अब देखना होगा कि गर्म मौसम इसके वायरस को फैलने से रोकने में कितना कारगर सिद्ध होता है।