
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक देश में इसके 31 मामले आ चुके हैं। दिल्ली (Delhi) में एक और मरीज की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति थाईलैंड और मलेशिया से वापिस लौट कर आया है। दूसरी तरफ, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के सुंदरबनी इलाके में भी एक संदिग्ध मिला है, जिसे 14 दिन तक घर में रहने की सलाह दी गई है। यह व्यक्ति इटली (Italy) से आया है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में भी एक और मामला सामने आया है। गाजियाबाद के दोनों संदिग्ध मरीजों को दिल्ली में भर्ती कराया गया था। इनमें से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद गाजियाबाद के लोगों में हलचल मच गया और प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है।