आज बागी-3 प्रदर्शित

आज से देश के सिनेमाघरों में ‘बागी-3’ (Baaghi 3) फिल्म प्रदर्शित (Released) हो गई है। इस फिल्म में बॉलीबुड के अभिनेता टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख तथा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के पहले दिन रिकॉर्ड-तोड़ कमाई करने का अनुमान है। जहाँ दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था, वहीं बताया जा रहा है कि अब दिल्ली और उत्तर प्रदेश (Delhi and UP) के कई सिनेमाघरों में इसे नहीं दिखाया जाएगा। इसका कारण है, सलमान और अक्षय की आने वाली फिल्में। इस बार ईद पर ‘सलमान खान’ (Salman Khan) की ‘राधे: द मोस्ट वॉन्टेड’ (Radhe: The Most Wanted) के साथ ‘अक्षय कुमार’ (Akshay Kumar) की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmi Bomb) की बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर टक्कर होने जा रही है। दोनों फिल्मों में स्क्रीन पाने की जंग (Screen War) शुरू हो चुकी है और इसका ठीकरा फिल्म ‘बागी 3’ पर फूटा है। बागी 3 के निर्माता की ओर से करीब 50 सिंगल स्क्रीन थिएटर्स (Single Screen Theatres) को इस फिल्म के प्रिंट्स नहीं दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि इसके निर्माता ने इस साल ईद पर अक्षय कुमार के लिए स्क्रीन्स सुरक्षित करने के लिए ऐसा कदम उठाया है।